बहराइच । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत नामांकन के तीसरे दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के कुलेराज यादव व इण्डियन नेशनल कांग्रेस से अब्दुल मोहम्मद सिद्दीकी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर से समाजवादी पाटी के मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेन्द्र द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.), 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच व 288-कैसरगंज के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
बहराइच के पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर आज तीसरे दिन तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामांकन पत्र



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।