कैसरगंज,बहराइच । कैसरगंज के रेवली गांव निवासी आठ माह के मासूम को 23 दिन पूर्व कुछ लोग अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। देर शाम को पुलिस ने मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया। महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है 10 जनवरी को मां की गोद में सो रहा था फैयाजकैसरगंज थाना क्षेत्र के रेवली ग्राम के मजरा महतोपुरवा गांव निवासी आठ माह का फैयाज अपनी मां की गोद में 10 जनवरी को सो रहा था। रात 12 बजे के आसपास अज्ञात लोग मासूम का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने मासूम की मां रशीदा की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने बताया कि मासूम को सकुशल बरामद करने के लिए कैसरगंज की पुलिस के साथ सर्विलांस और एसओजी टीम को लगाया गया।लखनऊ के आशियाना इलाके से महिला के पास था मासूमघटना डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल भी नजर बनाए हुए थे। एसपी ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र के कुछ मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र निवासी युवक की बातचीत लखनऊ निवासी महिला से होने और बच्चे के बारे में बात करने का सुराग हाथ लगा। इससे जांच और आगे बढ़ी। एसपी ने बताया लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के कानपुर रोड एलडीए कालोनी निवासी संगीता कुमारी पत्नी पूरन मौर्य के यहां मासूम के होने की जानकारी मिली।पुत्र के मिलते ही खुश हुए माता-पिताजांच के दौरान इसी थाना क्षेत्र के शारदा नगर रजनी खंड निवासी सलमान कुरेशी पुत्र मोहम्मद हनीफ और कैसरगंज के सेंटर चौराहा गोरहिया नंबर चार निवासी रमेश चंद्र गौतम पुत्र जगदीश कुमार गौतम के भी शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले। मंगलवार को लखनऊ निवासी महिला ने मासूम को लेकर जिले में प्रवेश किया। पुलिस ने मासूम समेत आरोपियों को पकड़ लिया। मासूम को माता पिता के सुपुर्द पुलिस ने कर दिया। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक, एसओजी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय समेत 15 पुलिस कर्मी लगे हुए थे।एनजीओ का संचालन करती है महिलाएसपी ने बताया कि लखनऊ निवासी संगीता मौर्या एनजीओ का संचालन करती है। इसी के माध्यम से वह मासूम बच्चों का अपहरण कर बिक्री करती है। इस मासूम को भी महिला बेचना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।आईजी 50 हजार का देंगे ईनामकैसरगंज के रेवली गांव निवासी मासूम के सकुशल बरामद होने पर पुलिस महकमा गदगद है। गोरखपुर जोन के आईजी ने घटना के खुलासे पर खुशी जताते हुए टीम को 50 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
23 दिन पूर्व अपहृत मासूम बरामद, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि