रिपोर्टर-धीरज प्रजापति निचलौल महाराजगंज।
निचलौल-महराजगंज।पुलिस अधिक्षक श्री प्रदीप गुप्ता जी के निर्देशन पर निचलौल पुलिस द्वारा क्षेत्र के समस्त बैंको व ए टी एम केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा बैंक में उपस्थित सभी संदिग्धों व्यक्तियों की जाँच की गयी।समस्त उपस्थित लोगो से अपील की गयी कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करे व मास्क का उपयोग करे सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ही बैंक में उपस्थित रहेकोरोना गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जाय।पुलिस द्वारा सभी बैंक कर्मियों को भी निर्देश दिए गए की वे लोगो से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराये तथा सामाजिक दुरी बनाये रखे ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।