मतदान के दौरान प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के होंगे कड़े इंतजाम
मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता महराजगंज
- महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज में विधानसभा चुनाव छठवें चरण में यानी 3 मार्च को मतदान कराया जाएगा इसके लिए जिले में 2221 मतदान स्थल बनाए गए हैं इसमें 327 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल व थाना बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा हरैया मतदान केंद्र को वर्नेबुल के रूप में चिन्हित किया गया है मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था संभालने हेतु 64 कंपनी व एक प्लाटून सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स (सीपीएमएफ) जनपद में आएगी और पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक ना हो वह सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद रहेंगे और साथ ही साथ भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाएंगे इस बार हर बूथ पर सीपीएमएफ का कड़ा पहरा रहेगा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगी शासन प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस बार के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि कहीं भी किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति चुनाव में व्यवधान न डाल सके अगर ऐसा कोई करता है तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा मतदान के बाद ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे निगरानी हेतु एक प्लाटून सीपीएमएफ की तैनाती कलेक्ट्रेट परिसर में मुस्तैद रहेगी शिफ्ट में जवान ड्यूटी करते रहेंगे किसी भी अनाधिकृत का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा कलेक्ट्रेट में नामांकन व मतगणना के लिए प्रशासन ने अभी से बैरिकेटिंग करना शुरू कर दिया है कलेक्ट्रेट में जाने वाली सभी सड़कों पर बैरियर लगाए जाएंगे जनपद में चुनाव तथा मतदान व मतगणना के दौरान सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स के अलावा जिले में निर्वाचन की कड़ी सुरक्षा के लिए मेरठ सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती बाराबंकी तथा जीआरपी लखनऊ के साथ सीबीसीआईडी लखनऊ के जवान भी जिले में मौजूद रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था को संभालते रहेंगे पुलिस विभाग के मुताबिक 464 उप निरीक्षक व 4126 कांस्टेबल गैर जनपद से बुलाए जाएंगे और उसके साथ साथ जनपद महाराजगंज की पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभालेगी इसके अलावा एक कंपनी व दो प्लाटून पीएसी भी आएगी फोर्स की संख्या इतनी है कि कोई भी अराजक तत्व की हिम्मत नहीं होगी कि वह कोई उपद्रव कर सके चप्पे-चप्पे पर फोर्स व पुलिस बल तैनात रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी इंतजाम किए गए हैं इसके अलावा मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए मऊ हापुड़ शामली लखनऊ बरेली वाराणसी व 12 जिले से 3317 होमगार्ड के जवान भी आएंगे जरूरत के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था हेतु इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है मतदान केंद्र के आसपास भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी जनपद में धारा 144 के अलावा पूर्णा संक्रमण जैसी महामारी अधिनियम एक्ट भी लागू की गई है दिशा निर्देश के उल्लंघन पर सुरक्षाकर्मी कार्यवाही करेंगे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है फोर्स का आवंटन कर दिया गया है मतदान के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी शांति व्यवस्था भंग नहीं होगी उसके सारे इंतजाम किए जा चुके हैं शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।