Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मतदान कर्मियों को आईटीएम द्वारा किया गया प्रशिक्षित, डीएम ने ईवीएम मशीन संबंधित प्रपत्र भरने व मतदान को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों से कराया अवगत

Spread the love

रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान

महाराजगंज । आगामी विधानसभा चुनाव 2022 निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी मजबूती के साथ तैयारियां शुरू कर दी है चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कराया जा रहा है विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में मतदान कर्मियों को आईटीएम चेहरी से आरंभ हुआ प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार झा ने कहा कि चुनाव एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य है इसलिए सभी लोग मतदान संबंधी परीक्षण में सभी बिंदुओं को अच्छी तरह से समझ लें जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार झा ने कहा कि प्राय: पीठासीन अधिकारी क्लोज बटन नहीं दबाते हैं उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा कदापि न करें क्योंकि ऐसा करने से मतगणना के दिन समस्या पैदा होगी पहले मतगणना के दिन क्लोज बटन दबाकर मतगणना की जा सकती थी किंतु इस बार चुनाव आयोग द्वारा बताया गया कि मशीन में ऐसी व्यवस्था नहीं है इसलिए क्लोज के संदर्भ में इस बार एक प्रपत्र को भरने का प्रावधान है जिला अधिकारी ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम रिप्लेसमेंट के संदर्भ में व्यवस्थित दस्तावेजीकरण की व्यवस्था की गई है यदि मॉक पोल या चुनाव के दौरान मशीनों को बदलना पड़ता है तो आप संबंधित प्रपत्र को भरकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपेंगे ताकि बाद में कोई समस्या न होने पाए मतदान पहचान पत्र के संदर्भ में जिला अधिकारी ने बताया कि इस बार फोटो युक्त मतदान पर्ची नहीं जारी होगी इसलिए मतदाता पर्ची के साथ एपिक कार्ड या चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कोई अन्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी और एक दूसरे की गलतियों से सीखते हैं अतः मेरा अनुरोध है कि यदि आप लोगों में से पिछले चुनाव में किसी से कोई गलती हुई हो तो उसे एक दूसरे से साझा करें ताकि अन्य लोग उसे दोहराने से बच सकें अंत में उन्होंने कहा कि ईवीएम से संबंधित बिंदुओं को अच्छी तरह समझ लें ताकि छोटी मोटी समस्या को लेकर घबराने या ईवीएम को बदलने के बजाय आप स्वयं उसे दूर करना है विभिन्न विभागों के प्राप्ति संबंधी दिक्कतों के संदर्भ में जिला अधिकारी ने कहा कि प्राप्ति काउंटर पर बैठने वाले कार्मिकों का भी प्रशिक्षण कराया जाएगा ताकि प्राप्ति को लेकर कोई समस्या ना हो शिक्षण सत्र को मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल और अपर जिला अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया मतदान कार्मिकों को पीडी राजकरन पाल द्वारा प्रशिक्षण कराया गया प्रशिक्षण सत्र में सभी संबंधित अधिकारी व प्रशिक्षु मतदान कार्मिक मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon