कुआं पर कब्जेदारों से हटवाया कब्जा, पानी भरवाया
मिहीपुरवा (बहराइच)। सेमरी घटही गांव में स्थित कुआं को दबंगों ने पाटकर कब्जा कर लिया था। वन दरोगा ने दबंगों से कब्जा हटवाया। साथ ही कुआं को मवेशियों के पानी पीने योग्य बनाया।वर्षो पूर्व वन विभाग द्वारा खुदवाये गये कुएं पर दबंगो ने कब्जा कर लिया था और उस कुएं को पाटकर उसको कब्जे मे लेकर उसपर घर बना लिया था। मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम सेमरी घटही का है। जहां जंगल के किनारे वनचौकी है। वन चौकी के बगल मे ही वन विभाग ने वर्षो पूर्व कुआं खुदवाया था। जहां पर जंगली वन्य जीव व पशु पक्षी अपनी प्यास बुझाते थे। वन विभाग की हीलाहवाली व लापरवाही की वजह से वन चौकी के बगल बने कुएं पर गांव निवासी बन्ने,जमील सहित कुछ दबंगो ने कुएं को पाट कर उस पर कब्जा कर लिया। मुर्तिहा रेंज मे वन दरोगा के पद पर जैसे ही गणेश शंकर शुक्ला की इस चौकी पर तैनाती मिली तो उन्होने इस मामले मे पहल शुरु की। और कई बार रेंजर को इस मामले से अवगत कराया। लेकिन नतीजा शुन्य रहा। फिर उन्होने यह मामला डीएफओ कतर्निया को बताया। डीएफओ ने तत्काल कई रेन्जो की वन कर्मियों व एसटीपीएफ की फोर्स भेजकर दबंगो के चंगुल से कुएं को आजाद कराया। वन दरोगा गणेश शंकर ने जल संरक्षण के लिए अब एक अनोखी पहल शुरु की है। इस कुएं को उन्होने खुदवाने का कार्य शुरु कराया है। उन्होने बताया कि दो दिनो मे पानी निकलने के बाद इस पानी को वह कुएं के पास टंकी मे रखकर संरक्षित करेंगे। जिससे की पशु पक्षियों के अलावा लँगूर बन्दर भी अपनी प्यास बुझा सके। वन दरोगा के इस कार्य की समूचे गांव मे सरहना हो रही है।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि