Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अब जंगली जीवों को कुएं से मिल सकेगा पानी

Spread the love

कुआं पर कब्जेदारों से हटवाया कब्जा, पानी भरवाया

मिहीपुरवा (बहराइच)। सेमरी घटही गांव में स्थित कुआं को दबंगों ने पाटकर कब्जा कर लिया था। वन दरोगा ने दबंगों से कब्जा हटवाया। साथ ही कुआं को मवेशियों के पानी पीने योग्य बनाया।वर्षो पूर्व वन विभाग द्वारा खुदवाये गये कुएं पर दबंगो ने कब्जा कर लिया था और उस कुएं को पाटकर उसको कब्जे मे लेकर उसपर घर बना लिया था। मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम सेमरी घटही का है। जहां जंगल के किनारे वनचौकी है। वन चौकी के बगल मे ही वन विभाग ने वर्षो पूर्व कुआं खुदवाया था। जहां पर जंगली वन्य जीव व पशु पक्षी अपनी प्यास बुझाते थे। वन विभाग की हीलाहवाली व लापरवाही की वजह से वन चौकी के बगल बने कुएं पर गांव निवासी बन्ने,जमील सहित कुछ दबंगो ने कुएं को पाट कर उस पर कब्जा कर लिया। मुर्तिहा रेंज मे वन दरोगा के पद पर जैसे ही गणेश शंकर शुक्ला की इस चौकी पर तैनाती मिली तो उन्होने इस मामले मे पहल शुरु की। और कई बार रेंजर को इस मामले से अवगत कराया। लेकिन नतीजा शुन्य रहा। फिर उन्होने यह मामला डीएफओ कतर्निया को बताया। डीएफओ ने तत्काल कई रेन्जो की वन कर्मियों व एसटीपीएफ की फोर्स भेजकर दबंगो के चंगुल से कुएं को आजाद कराया। वन दरोगा गणेश शंकर ने जल संरक्षण के लिए अब एक अनोखी पहल शुरु की है। इस कुएं को उन्होने खुदवाने का कार्य शुरु कराया है। उन्होने बताया कि दो दिनो मे पानी निकलने के बाद इस पानी को वह कुएं के पास टंकी मे रखकर संरक्षित करेंगे। जिससे की पशु पक्षियों के अलावा लँगूर बन्दर भी अपनी प्यास बुझा सके। वन दरोगा के इस कार्य की समूचे गांव मे सरहना हो रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon