. नानपारा /बहराइच- नानपारा को जिला बनाने की मांग 30 वर्षों से की जा रही है विधानसभा का चुनाव प्रारंभ होते ही एक बार फिर मतदाताओं ने जिले की मांग को मुद्दा बनाया है और अपनी आवाज बुलंद की है राजनीतिक दलों के नेता जिला बनाने का समर्थन करते हैं परंतु शासन में सार्थक प्रयास नहीं कर पाते जिले की मांग पत्रावली वर्षों से लंबित है शासन स्तर पर की गई उपेक्षा के चलते आज तक नानपारा जिला नहीं बन पाया l भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जिला बहराइच में स्थित तहसील नानपारा 110 वर्ष पुरानी है l वर्ष 1962 में इस तहसील में 550 राजस्व ग्राम हुआ करते थे इसके बाद महसी तहसील का सृजन हुआ नानपारा के गांव शामिल किए गए श्रावस्ती जिला की जमुनहा तहसील का सृजन हुआ नानपारा के गांव शामिल किए गए परिसीमन के दौरान बहराइच सदर में कुच गांव चले गए नई तहसील मोतीपुर का सूजन हाल ही में हुआ नानपारा के गांव को शामिल किया गया वर्तमान समय में नानपारा तहसील में 246 राजस्व ग्राम हैं आबादी 20 लाख के करीब है l समय-समय पर जन कल्याण विकास संस्थान की जिला बनाओ समिति, कौमी एकता कमेटी, अधिवक्ता संघ, व्यापार मंडल प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने आवाज उठाई धरना प्रदर्शन अनशन भी किए हैं l जिला बनाओ समिति के डॉ शकील अंसारी , केशव पांडे को 2016 और 2018 में प्रमुख सचिव राजस्व के काल लेटर पर बुलाया गया था उस समय आवश्यक प्रपत्र तुलनात्मक चार्ट जमा किया तब आश्वासन दिया गया था l क्षेत्रीय विधायक माधुरी वर्मा के प्रयास पर बीते वर्ष शासन की टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर बहराइच और लखीमपुर की रिपोर्ट तैयार कर शासन को गई थी उस समय क्षेत्र वासियों को लगा था कि अब जिला बन जाएगा इसके बाद पत्रावली ठंडे बस्ते में चली गई l पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा की संस्था राष्ट्रीय लव कुश महासंघ एवं नानपारा जिला बनाओ समिति के लोगों के साथ पूर्व विधायक ने बीते वर्ष लखनऊ पहुंचकर शासन में प्रयास करते हुए मुख्यमंत्री तक अपनी बात को पहुंचाया था l.परन्तु नानपारा जिला नही बन पाया, पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने भाजपा छोड़ दी और अब सपा के साथ हैं बीते दिनों उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि सपा सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में ही नानपारा जिला बन जाएगा *क्या कहते हैं नानपारा वासी*. नानपारा जिला बनाओ समिति के केशव पांडे कहते हैं कि नानपारा की स्थापना शाहजहां के शासनकाल में वर्ष 1635 में परगना के रूप की गई थी वर्तमान में नानपारा प्रदेश की सबसे पुरानी तहसील है जो जिला बनाए जाने के मानकों को पूरा करती है परंतु राजनीतिक उपेक्षा के कारण आज तक जिला नहीं बन सकता है l नानपारा जिला बनाओ समिति संयोजक डॉ शकील अंसारी का कहना है की प्रस्तावित जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र इन में नानपारा ,बलहा , मटेरा का संपूर्ण क्षेत्रफल एवं महसी का आंशिक भाग और लखीमपुर खीरी का ईसानगर ब्लॉक सम्मिलित करने तथा बलहा ,नवाबगंज, शिवपुर ,रिसिया, मिहींपुरवा और ईसानगर कुल 6 विकास खंड को सम्मिलित करते हुए नानपारा जिला बनाए जाने की मांग प्रस्तावित है । एमएनआर डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष समाजसेवी शैलेंद्र श्रीवास्तव कहते हैं कि सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था एवं क्षेत्रीय नागरिकों की सुविधा बच्चों के शैक्षिक विकास किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए नानपारा को जिला बनना चाहिए ।। समाजसेवी पवन तुलसियान एवं मनोज कुमार तिवारी का कहना है कि प्रदेश की सबसे पुरानी तहसील नानपारा है परंतु पिछड़ी तहसीलों में गिनी जाती है क्षेत्रीय नेताओं ने इसके विकास के सार्थक प्रयास नहीं किए नानपारा के संपूर्ण विकास के लिए जिला बनाया जाना आवश्यक है l. व्यापार मंडल अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ कहते हैं कि व्यापारियों ने भी समय-समय पर अन्य संगठनों के साथ धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग को प्रस्तुत किया है नानपारा जिले के मानकों को पूरा करता है जल्द से जल्द जिला बनाना चाहिए
चुनाव में गरमाया नानपारा को जिला बनाने का मुद्दा

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।