मिहींपुरवा(बहराइच)- मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में अक्सर हाईटेंशन लाइन व विद्युत केबिलों के टूटने की घटनाएं होती रहती है | ताजा घटना मिहींपुरवा कस्बे की है | जहां बृहस्पतिवार की देर रात गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आकर विद्युत तार टूट गए | प्राप्त जानकारी के अनुसार मिहींपुरवा कस्बे स्थित जरही रोड पर विद्युत पोल से घरों में जाने वाले विद्युत के तार आपस में काफी उलझे है | विद्युत पोल से घरों की ज्यादा दूरी वह कम विद्युत पोल लगे होने के कारण लोगों के घरों में जाने वाले विद्युत तार आपस में काफी उलझे हुए है | अक्सर गन्ने लदे या अन्य भारी वाहनों के निकलने पर उन की चपेट में आकर विद्युत केबल टूट जाते है | बृहस्पतिवार की देर शाम भी ऐसी ही एक घटना जरही रोड पर घटी | देर रात लगभग 9:00 बजे जरही रोड स्थित बल्ले मद्धेशिया के घर के समीप गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आकर विद्युत केबल टूट गए | केबल टूटने के दौरान उनमें शॉर्ट सर्किट हो गई और वह जलने लगे | ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई | स्थानीय लोगों ने बताया कि रात ना होती और आवागमन चालू होता तो बड़ी घटना हो सकती थी | विद्युत केबल टूटने से कई घरों में विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई | लोगों को मजबूरन रात अंधेरे में बितानी पड़ी | उक्त घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि जरही रोड पर काफी समय पूर्व लगा ट्रांसफार्मर अब एक कस्बे वासी के परिसर में आ गया है | पहले की अपेक्षा आबादी भी बढ़ गई है और विद्युत पोलो की संख्या कम है | ज्यादा दूरी से केबल खींचने के कारण वह आपस में उलझ जाते हैं और लटकते रहते है | स्थानीय लोग अपने सामने विद्युत पोल नहीं लगाने देते है | जिसके कारण यह समस्या दूर नहीं की जा पा रही है |
गन्ना लदे भारी वाहनों की चपेट में आकर अक्सर टूटते हैं विद्युत केबल, बड़े हादसे का इंतजार कर रहा विद्युत महकमा



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।