Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गायत्री माता का हुआ भव्य पूजन एवं हवन

Spread the love

गोला ,गोरखपुर । गोला तहसील क्षेत्र के महुआपार पोहिला गांव में अप्रवासी भारतीय सत्य प्रकाश तिवारी सपरिवार विधि विधान से यजुर्वेदाचार्य नितेश त्रिपाठी ,उदित पांडेय, राहुल शर्मा ,शिवम पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा विधि विधान से गायत्री माता का पूजन हवन कराया।इस मौके पर दीपक भट्ट ने कहा कि भारत वर्ष हिंदू धर्म और आस्था का प्रतीक है ।ऐसे में अप्रवासी भारतीय श्री तिवारी सिंगापुर निवास होने के बावजूद भी पोहिला गांव को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर गांव को सुंदर बनाना और नई तकनीकी, शिक्षा की सोच से सजोए हुए है। उन्होंने गांव में गायत्री माता का मंदिर, भगवान  हनुमान मंदिर और मुख्य द्वार पोहिला का निर्माण कराया। विश्वास और आस्था का ऐसा अलख जगाने पर गांव के लोगों में उत्साह भरी हुई है। सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि मां गायत्री के आशीर्वाद से मेरे दो लड़के एक स्वीटजरलैंड और एक लंदन में कार्यरत हैं।मुझे धर्म और आस्था के प्रति विश्वास है मेरी दिली इच्छा है कि मैं अपने गांव को सुंदरता से सजाना। आगे कहा कि माता गायत्री कोविड-19 महामारी से सभी को बचाएं हमारा यही प्रार्थना है। इस अवसर पर अंकित तिवारी, सोनू शुक्ला ,अभिषेक विश्वकर्मा, पिंटू यादव, सुमित तिवारी, हरिदत्त शर्मा ,राहुल तिवारी, गोरख नाथ तिवारी ,नीलेश दुबे ,धीरज दुबे, हरि नारायण तिवारी, विकास तिवारी, अमन दुबे सहित गणमान्य लोगों की गरिमा मयी उपस्थिति रही।

[horizontal_news]
Right Menu Icon