बहराइच। जिले के आंबा गांव में रात को पहुंचे हाथियों के झुंड ने किसानों की गेहूं की फसल को रौंद दिया। ग्रामीणों के पीपा और ढोल पीटने पर हाथी जंगल की ओर गए। रात भर ग्रामीण सो नहीं सके। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में कभी तेंदुआ, बाघ हमला करता है तो कभी जंगली हाथी ग्रामीणों की परेशान करते हैं। कतर्नियाघाट रेंज के आंबा गांव जंगल से सटा हुआ है। बुधवार रात को हाथी जंगल से निकलकर गांव में चले गए। हाथियों के झुंड ने गांव निवासी मोहर्रम अली का तीन बीघा और अनीस का दो बीघा गेंहू का फसल रौंद दिया। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर गांव के लोग जागे। सभी ने हाथियों के झुंड को देखा। इस पर हांका लगाते हुए पीपा और ढोल पीटना शुरू किया। जिस पर हाथियों का झुंड जंगल की ओर गया।हाथियों के झुंड को देखते हुए दहशत में ग्रामीण रात भर सो नहीं सके। सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि वन कर्मियों को गांव भेजकर ग्रामीणों को सजग किया गया है। सभी को रिपोर्ट मिलने के बाद नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा।
हाथियों के झुंड ने रौंदा पांच बीघा गेंहू की फसल, ग्रामीणों के पीपा और ढोल बजाने पर भागे हाथी



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि