संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने बुधवार की देर रात्रि में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में संचालित रैन बसेरा व अलाव का आकास्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अलाव जलता हुआ पाया गया तथा रैन बसेरा में बिस्तर, गददा, रजाई व प्रकाश की सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त पायी गयी।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा बढ़ते ठंड के दृष्टिगत देर रात्रि संयुक्तरूप से मेहदावल बाईपास स्थित रैन बसेरा, शेल्टर होम, स्टेशन रोड व बंजरिया पूर्वी रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मुसाफिरों/यात्रियों से बिस्तर, कंबल के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी लिया तथा रैन बसेरा मे रुके हुए मुसाफिरों/यात्रियों से भी कुशल क्षेम जान कर जायजा लिया गया। डीएम व एसपी द्वारा साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौंचालय, सुरक्षा आदि व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान सम्बंधित को निर्देशित किया कि नियमित साफ-सफाई तथा अन्य सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाय।
डीएम व एसपी द्वारा कोविड़ 19 के ऑमीक्रान वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत रैन बसेरों में रूके हुए लोगों से कोविड-19़ नियम का पालन करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए सैनेटाइजर/मास्क इत्यादि की व्यवस्था कराने हेतु संबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर नवीन श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर आलम सेख, ई0ओ0 नगर पालिका खलीलाबाद सुरेश कुमार मौर्य व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग द्वारा प्रसारित।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश