Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बाघ के पगचिह्न मिलने से गायघाट कस्बे में हड़कंप।

Spread the love

बाघ के लगातार पगचिह्न मिल रहे हैं, ग्रामीणों में डर का माहौल

गायघाट ईदगाह से होकर तालाब के किनारे खेतों व लोगों के बाड़ियों में भी मिले बाघ के पगचिन्ह वन टीम ने निरीक्षण कर की पुष्टि।

▪️डॉ०ऐनुद्दीन व इद्रीस के घर के पीछे मिले शेर के पगचिन्ह, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या ने सतर्कता बरतने की दी सलाह।

मिहींपुरवा/बहराइच- मोतीपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत गायघाट में ईदगाह से लेकर तालाब के किनारे-किनारे खेतों में और लोगों के घरों के पीछे बाड़ियों में भी बाघ के पगचिन्ह मिलने से हड़कंप मच गया। गायघाट कस्बा निवासी डॉक्टर इन उद्दीन खान ने बाघ के पगचिन्ह दिखाई देने की खबर वन विभाग को दी। बुधवार को गायघाट कस्बे में बाघ की पगचिह्न मिलने से हड़कंप मच गया देखते ही देखते ग्रामीणों की भी भीड़ इकट्ठा हो गई डॉ०ऐनुद्दीन ने बताया कि शेर के पगचिन्ह ईदगाह से लेकर तालाब के किनारे किनारे खेतों में और सभी की घरों के पीछे बाड़ियों में भी दिखाई दिया है, सूचना वन विभाग को दिया।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या, वन दरोगा कमला प्रसाद, वनरक्षक ठाकुर प्रसाद, वाचर गोविंद यादव तथा एसटीपीएफ के चार जवानों के साथ गायघाट में डॉ०ऐनुद्दीन और इदरीश के घर के पीछे निरीक्षण किया श्री महेंद्र मौर्या ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह सभी पगचिन्ह बाघ के हैं, आप सभी सतर्कता बरतें बच्चों और पालतू मवेशियों का ख्याल रखें हमारी टीम पूरे क्षेत्र का लगातार गश्त कर रही है। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वसी अहमद, अनमोल स्कूल के प्राचार्य बरकात अहमद, डॉ० ऐनुउद्दीन खान, बब्लू सोनी, लियाकत खान,शराफत, इदरीश, हाजी गुलाम मोहिउद्दीन, हलीम खान सहित काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon