संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 23 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 (टी0ई0टी0-2022) को शांतिपूर्वक, नकल विहीन, पारदर्शिता के साथ निष्पादित/सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों/प्रधानाचार्य/अध्यापकों के साथ बैठक आयोजित हुई।

डीएम दिव्या मित्तल व एसपी डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0 टी0ई0टी0) को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद सन्तकबीरनगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापकों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गयें ।
डीएम द्वारा बताया गया शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जनपद में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 16 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उन्हांेने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा की निगरानी में परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक निर्बाधरुप से रिकॉर्डिंग के साथ परीक्षा कराई जाएगी तथा सभी अभ्यर्थियों से कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा (यू0पी0 टी0ई0टी0) परीक्षा-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु अपेक्षित पुलिस उपलब्ध कराने के साथ-साथ छोटी-छोटी त्रुटियों को संवेदनशीलता के साथ निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य/शिक्षक सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि