रिपोर्ट-दीपक शर्मा
अलीगढ़-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक निर्णय को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए एक प्रदर्शन सोमवार की शाम को किया। जिसमें छात्रों का कहना है कि एएमयू के ओल्ड बॉयज ठाकुर राकेश सिंह जो कि पूर्व में छर्रा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट की दावेदारी की। लेकिन राकेश सिंह की टिकट काटकर लक्ष्मी धनगर को दे दी गई। जिसको लेकर एएमयू में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने ओल्ड बॉयज व पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह की पक्ष में प्रदर्शन करते हुए कहा कि सपा मुखिया का यह फैसला बिल्कुल गलत है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति का टिकट काटा है जो कि जमीन से जुड़ा नेता है। अगर अपने फैसले पर पुनः गौर नहीं फरमाया गया तो विधानसभा चुनाव में एएमयू छात्र इसका जवाब देंगे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।