Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

धर्मसंसद स्थगित: 2 सदस्यों के जेल जाने से धर्म संसद स्थगित,, जल्द हो सकती है जमानत

Spread the love

रिपोर्ट-दीपक शर्मा

अलीगढ़-अलीगढ़ में आगामी 22 व 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद को स्थगित कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप और प्रथम चरण के विधानसभा चुनावों के कारण धर्म संसद स्थगित की गई है. धर्म संसद कोर कमेटी के दो प्रमुख सदस्यों के जेल जाने के कारण भी धर्म संसद स्थगित करने का फैसला लिया गया है. धर्म संसद कार्यक्रम की आगामी तारीख की घोषणा 23 जनवरी को होने वाली कोर कमेटी की बैठक में लिया जाएगा. साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने बताया कि धर्म संसद को रोका नहीं गया है, बल्लि पोस्टपोन किया हैं.

इस मामले में एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल द्वारा बताया गया है कि संयोजक धर्म संसद आयोजन समिति, सदस्य धर्म संसद कोर कमेटी, महामंडलेश्वर धर्म संसद अन्नपूर्णा भारती द्वारा बताया गया है कि कोरोना महामारी के साथ ही जनपद में प्रथम चरण के विधानसभा चुनावों के कारण एवं धर्म संसद कोर कमेटी के दो प्रमुख सदस्यों के जेल जाने के कारण आगामी 22 एवं 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद को स्थगित किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया है कि आगामी तारीख की घोषणा 23 जनवरी को होने वाली कोर कमेटी की बैठक में घोषित की जाएगी. एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि धर्म संसद का आयोजन होना था. धर्म संसद आयोजनकर्ताओं से बातचीत हुई. शहर संवेदनशील रहता है. उनसे कार्यक्रम नहीं करने की अपील की गई, जिसे मान लिया गया है और धर्म संसद पोस्टपोंड कर दिया हैं.
अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद स्थगितधर्म संसद कोर कमेटी द्वारा जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी एवं नरसिंघानंद गिरि जी महाराज की गिरफ्तारी के विरोध में चल रहे अनशन को भी तत्काल समाप्त करने का आग्रह किया गया था. कमेटी के संयोजक स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती से अनशन समाप्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि लड़ाई अनशन से नहीं लड़ी जाएगी. यह धर्म युद्ध है, युद्ध को युद्ध नीति से ही लड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प, कहा- भाजपा को हराएंगे और हटाएंगे
महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कोर कमेटी संयोजक स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज से आग्रह किया कि अलीगढ़ में कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए 22 और 23 जनवरी को आयोजित होने वाली धर्म संसद पर पुनर्विचार किया जाये. स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने कहा कि धर्म संसद कोर कमेटी के सदस्यों के जेल जाने के कारण एवं अलीगढ़ जनपद में कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए धर्म संसद की तारीख को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. आगामी तारीख धर्म संसद कोर कमेटी की बैठक में घोषित की जाएगी.

यती नरसिंहानंद गिरी और जितेन्द्र नारायण की गिरफ्तरी को लेकर नाराज है. हालांकि उन्होंने बताया कि जल्द ही जमानत कराई जा रही है. अपील कर दी गई है, लेकिन जिन धाराओं के तहत जेल भेजा गया है, वो सात साल से कम की सजा की धाराएं हैं, जिसमें जेल नहीं भेज सकते हैं. सरकार की नजर में सबसे बड़े आतंकवादी हैं. ये सरकार का पक्षपातीपूर्ण रवैया है, इससे संत समाज क्षुब्ध है

[horizontal_news]
Right Menu Icon