Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से कराया जाए पालन: जिला निर्वाचन अधिकारी

Spread the love

समस्त मतदान केंद्रों/ मतदेय स्थलों पर संपूर्ण व्यवस्थाए रहे दुरस्त: जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात

जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त उपजिलाधिकारियो, क्षेत्राधिकारियों आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों का स्वयं निरीक्षण एक बार कर के देख ले कि पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन/वायरिंग, शौंचालय तथा दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प के साथ ही साथ पेयजल, बाउन्ड्रीवाल एवं साफ-सफाई, साइनेज इत्यादि की समुचित व्यवस्था की स्थिति से अवगत होकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, यदि कहीं व्यवस्था में कमियां हैं तो उसे सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ठीक कराये। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को चिन्हित किये जाने, ए0एम0एफ0 का स्टे्टस, वल्न्रेबिलिटी मैपिंग, क्रिटिकल बूथ, वेबकास्टिंग हेतु चिन्हित बूथ, कम्यूनिकेशन प्लान की जांच, रूटचार्ट की तैयारी सहित विभिन्न बिन्दुओं पर गहन समीक्षा कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रूटचार्ट का पुनः सत्यापन कर लिया जायें। उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केंद्रों/ मतदेय स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संपूर्ण व्यवस्थाएं रहे तथा उन क्षेत्रों के ऐसे शस्त्र धारको का शस्त्र अवश्य जमा कर ले जो आपत्तिजनक/ आपराधिक स्थिति में हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon