सहजनवा । थाना क्षेत्र के घघसरा पुलिस चौकी क्षेत्र में थाना प्रभारी सहजनवा अंजुम कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैक मार्च किया तथा सबके सहयोग और शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने की अपील किया । फ्लैक मार्च- घघसरा हनुमान मंदिर से सुरू किया गया तथा बनौला-बनकटिया, बैंसला होते हुए, पुनः बाजार पहुंचे । थाना प्रभारी अंजुम कुमार चतुर्वेदी व चौकी प्रभारी सुनील कुमार कश्यप ने लोगों से अपील की कि पुलिस जनता के साथ हैं । उनकी सुरक्षा तथा उनके हितों की रक्षा उनकी प्रथम प्राथमिकता में है । हम सभी से सहयोग की अपील करते हैैं । चुनाव में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों की खैर नहीं है । हम सब उनसे कड़ाई से निपटेंगे । उक्त अवसर पर दरोगा सुनील कुमार, सिपाही जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार यादव, अंकित यादव, अभिषेक,आकाश,राजू पाल,बाबू राम समेत कई जवान मौजूद थे ।
सीमा सुरक्षा बल के साथ पुलिस ने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि