मिहींपुरवा/बहराइच- तहसील मिहींपुरवा अंर्तगत निराश्रित मवेशियों के आतंक से क्षेत्र के किसान काफी आक्रोशित है। तराई क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद रात में खेतों में जाग अपनी फसल की रखवाली करने वाले किसान इन मवेशियों के आतंक से इतना त्रस्त हैं कि जरा सी चूक होने पर थोड़ी देर में ये मवेशी फसलों को चट कर जाते हैं। गुरूवार को निराश्रित मवेशियों से आक्रोशित किसानों ने अपने अपने खेतों में चर रहे मवेशियों पकड़ पकड़ बड़खड़िया गांव के जयश्री पुरवा में स्थित ललिता देवी स्कूल के सामने मैदान में लाकर जमा करना शुरु कर दिया। देखते ही देखते यहां भारी संख्या में पशुओं की भीड़ जमा हो गयी पूरे मैदान में पशु मेला जैसी स्थिति पैदा हो गयी। किसानो का कहना था कि अब इन पशुओं को यहां से अधिकारी अपने साथ ले जायेंगे।बड़खड़िया के ग्राम प्रधान जयप्रकाश ने मौके पर पहुंचे दूर दराज से आ रहे किसानों को पशु वापस ले जाने का आग्रह किया किंतु निराश्रित मवेशियों से आक्रोशित किसान अपने अपने मवेशियों को वहीं छोड़ कर वापस चले गये। प्रधान की ओर से उच्च अधिकारियों को निराश्रित मवेशी एकत्र होने की सूचना दी गयी। तहसीलदार पीयूष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह का कोई आदेश नही है किंतु निराश्रित पशुओं को बड़खड़िया मैदान में इकट्ठा किये जाने की जानकारी मिली है। राजस्वकर्मियों को मौके पर भेज स्थिति की जानकारी ली जा रही है।*सुजौली गौशाला में सिर्फ 25 मवेशियों का ही लेते हैं प्रवेश।* किसानों ने बताया कि सुजौली क्षेत्र में जो गौशाला है उसमें मात्र 25 मवेशियों का ही प्रवेश किया जा रहा है जबकि हजारों की संख्या में निराश्रित मवेशी क्षेत्र में टहल रहे हैं ।आख़िर हमें इन मवेशियों की समस्या से छुटकारा कैसे मिलेगस ।निराश्रित मवेशियों को खेतों से लेकर बड़खड़िया मैदान में पहुंच रहे किसानों से जब मवेशियों को यहां लाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमलोग इन पशुओं को यहां ला कर जमा कर रहें हैं इसके बाद यहीं से अधिकारी इन मवेशियों को अपने साथ ले जाएंगे।इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा रामेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीणो की ओर से निराश्रित मवेशियों को एक जगह लाकर बड़खड़िया मैदान में जमा करने की किसी को कोई जानकारी नहीं थी । *खण्ड विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंच किसानो से किया संवाद।*बड़खड़िया पहुंचे खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा रामेंद्र कुशवाह ने मौके पर मौजूद किसानों से संवाद कर समस्या समाधान करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधानों एवं किसानों की आपसी बातचीत के दौरान निराश्रित मवेशियों को सुरक्षित जंगल पहुंचा देने पर सहमति बनी। देर शाम तक ग्राम प्रधान की देखरेख में ग्रामीणो ने सभी मवेशियों को सुरक्षित जंगल तक पहुंचा दिया।इस दौरान बड़खड़िया प्रधान जयप्रकाश,सुजौली प्रधान राजेश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद, घूरे प्रसाद मौर्य, वाहिद खान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
मवेशियों को आश्रय दें अधिकारी तभी फसल बचेगी हमारी। निराश्रित मवेशियों से परेशान हैं किसान।खेतो से पशुओं को पकड बड़खड़िया ला रहे किसान। लगभग हजारों पशुओं को लेकर पहुंचे किसान। तहसीलदार बोले सूचना मिली है मौके पर भेजे गयें हैं राजस्व कर्मचारी।खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा ने मौके पर पहुंच किसानो से किया संवाद।

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।