गोला बाजार, गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर में तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखा नकदी वा सामान उठा ले गए थाना क्षेत्र के देवकली निवासी लक्ष्मन सेठ की किराने की दुकान गोपालपुर मे स्थित है।तथा बगल मे ही एक और दुकान है।जिसमें गाय बांधतें हैं। तथा गुड़ के डिब्बे रखे हुए हैं।सुबह वे गाय को चारा देने के लिए बाहर नाद पर लेने गए तो दुकान का ताला टूटा देखा, अंदर जाकर देखा तो कुछ बांस बल्ली ही गायब था।लेकिन बगल मे स्थित बियर शाप को देखा तो वहां का ताला भी टूटा देखा।उन्होंने तत्काल बियर शाप के मालिक थाना क्षेत्र के ही सहड़ौली निवासी अभिषेक राय को सूचना दिया।मौके पर पहुंचे अभिषेक राय ने तुरंत पुलिस को सूचना दिया।इस दौरान उन्होंने बताया कि तीन दिन की बिक्री ।लगभग एक लाख पंद्रह हजार रुपया व सात पेटी बियर की पेटी गायब है। वहीं पर मां शारदा मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर उसमें रखा बीस हज़ार रुपए भी चोर उठा ले गए ।इस संबंध मे थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश हो जाएगा।
बियर शाप सहित तीन दुकानों में चोरी

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।