रिपोर्ट-हरि प्रसाद
कुशीनगर।पिपरा बाजार विकासखंड बिशनपुरा के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा बुजुर्ग में बुधवार रात लगभग 9:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में 3 पशुओं सहित छह लोगों की आवासीय घर जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार बीती रात बुधवार को पिपरा बाजार में स्थित सिंघहा रोड पर सिकंदर सिद्दीकी वह जगरनाथ वर्मा व चार अन्य लोग के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई घर के लोग तथा पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धू करके जलने लगा जिसमें सिकंदर सिद्दीकी कि 3 भैंसो की जलने की खबर मिली तथा नूरुद्दीन का दुकान हसमुद्दीन का घर तथा जगरनाथ का घर और दुकान शाकिर अहमद और हसन दार का घर भी जलकर खाक हो गया आग पर स्थानीय लोगों के मदद से किसी तरह से काबू पाया गया सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम भी अग्नि पीड़ितों की सहयोग में लगी थी!



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।