संतकबीरनगर। नेहरू युवा केन्द्र संत कबीर नगर के तत्वाधान में ‘‘मतदाता जागरूकता एवं कोविड अनुरूप व्यवहार’’ के अन्तर्गत जिला स्तरीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हीरालाल रामनिवास डिग्री कॉलेज के स्वंर्ण जयंती हाल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य ब्रजेश त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज द्वारा मॉ सरस्वती जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं स्वामी विवेकानन्द जी को पुष्पंाजलि अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज ने अपने सम्बोधन में निर्वाचन में युवा मतदाताओं की भागीदारी और उनके महत्व पर फोकस करते हुए कहा कि वे बढ-चढ कर स्वंय भी मतदान में हिस्सा ले और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के लिए अपने आस-पास के लोगो को भी प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल से सम्बंधित नियमों का पालन करें तथा मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशन डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखें।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर युवा प्रतिभागियों/बच्चों द्वारा सांस्कृति गायन, लोक गीत, प्रेरणास्पद नाटक, नृत्य आदि के माध्यम से उपस्थित लोगो को मनोरंजनात्मक अंदाज में प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सरोज व जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बच्चों दीपशीखा, खुशी, साधना, अर्चना, अदिति, मोहन निराला, रामजी, आकाश, हरगोविन्द, आराध्या, खूशबू, पूजा, रीता, सोनी, रोली एवं विपुल को उनके रैंक के हिसाब से पदक, मोनोमेंटो, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर नहेरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सुश्री रीना केसरिया सहित प्रतियोगिताओं के निर्णायक समिति अंजली मिश्रा, कंचन पाण्डेय एवं भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश