Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जरुरी नहीं कि कोविड बीमार गर्भवती का बच्चा भी हो पाजिटिव

Spread the love

−    जरुरी एहतियात अपनाएं तथा चिकित्सक के सुझाव का पालन करें
−    बच्चे के भविष्य के लिए साफ – सफाइ का दें विशेष ध्यान

संतकबीरनगर।यह कोई जरूरी नहीं कि कोविड पॉजिटिव गर्भवती के शिशु को भी कोविड होगा। खासकर जब तक वह पेट में है। ज्यादा सुरक्षित है। हां, प्रसव के बाद प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर कोविड होने की पूरी आशंका रहती है। यह कहना है जिला चिकित्सालय के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजय गुप्ता का।

डॉ गुप्ता ने बताया कि कोविड संक्रमण आजकल बहुत तेजी बढ़ रहा है। यदि आप गर्भवती हैं और कोविड पॉजिटिव हैं या रह चुकी तो कोविड को लेकर कतई न घबराएं। कोविड जैसी संक्रामक बीमारी से बचने के लिए बस जागरूक, सचेत और सतर्क रहें। सदैव अपने चिकित्सक के संपर्क में रहें और उनके सुझाओं का पालन करें।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि गर्भवती माहिलाएं अनावश्यक अस्पताल में न आएं। कोशिश करें चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श लें। गर्भवती महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य के मुकाबले कम होती है। इसलिए गर्भवती महिलाएं अपने व बच्चे के भविष्य के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान दें। कुछ भी छूने के बाद 40 सेकंड तक साबुन से हाथ धो लें और मास्क लगाए रखें।

डॉ गुप्ता ने बताया कि यदि मां कोविड पॉजिटिव है या रह चुकी है तब भी उसको स्तनपान कराना है। बस साफ-सफाई का ध्यान देते हुए मास्क लगाकर ही स्तनपान कराना है। यह भी ध्यान रखें कि बच्चे के ऊपर किसी प्रकार की छींक या खांसी की ड्रॉपलेट न जाए।

क्या करें

−    नियमित कोविड प्रोटोकाल अपनाएं

−    आंगन या अकेले रोज धूप में बैठें

−    बाजार का पका हुआ आहार न करें

−    बाहर से आया समान सेनेटाइज करें

−    बाहर से लाए सामानों को 3 दिन बाद ही उपयोग में लाएं

−    अतिआवश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें

क्या न करें

−    अनावश्यक अस्पताल न जाएं

−    ऑनलाइन परामर्श लेने की कोशिश करें

−    संभव हो तो घर पर ही सेंपल दें

−    नकारात्मक चर्चा में शामिल न हों

“जनपद में कोविड अस्पताल संचालित हैं। साथ ही सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश है कि संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करें। कोविड पॉजिटिव महिलाओं को प्रसव के लिए कोविड अस्पताल ले जाने की व्यवस्था है।“ 

डॉ मोहन झा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आरसीएच

[horizontal_news]
Right Menu Icon