संतकबीरनगर। नववर्ष की हार्दिक शुभकामना के परिप्रेक्ष्य मे कलेक्ट्रेट सभागार मे चाय की पार्टी का आयोजन हुआ । जिलाधिकारी द्वारा दिये गये मीडिया कर्मियो की चाय की पार्टी पर जिलाधिकारी / पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मीडिया कर्मियो को नववर्ष की हार्दिक शुभकामना दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया द्वारा हर कदम पर सहयोग मिलता रहा है निष्पक्ष तरीके से उनके द्वारा शासन – प्रशासन से जुड़कर लोकतांत्रिक कार्य किया जा रहा है । हमारी मनोकामना है कि नववर्ष निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अहम साबित हो । इस दौरान हिन्दी समाचार पत्र के सम्पादक रमेश कुमार शर्मा द्वारा प्रेस क्लब की मांग उठी । दौरान जर्जर हुए सूचना कार्यालय के शिफ्टिंग का भी पहल किया गया । जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियो के साथ विचार विमर्श किया गया । वही वरिष्ठ पत्रकार पवन श्रीवास्तव को मनरेगा लोकपाल की नियुक्ति पर हार्दिक बधाई दिया गया । इस दौरान श्रीवास्तव द्वारा निजी जीवन को साझा करते हुए जीवन उद्देश्य पर गीत गाया गया , जिसकी बड़ी सराहना हुई । इसी क्रम मे अन्य पत्रकार बंधु भी अपनी रचनाये सुनाकर खूब वाहवाही लूटी ।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज , अनिल सिंह , प्रद्युम्न यादव , शोभित पाण्डेय , के के मिश्र , जी एल वेदांती ,हरीश सिंह,बिरेन्द्र मणि,गणेश चौरसिया, डां राम किशुन आर्या , आलमगीर , साहिल खान , राज नारायण मिश्रा , जीतेन्द्र पाठक , मोनू वर्मा सहित जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे ।
जिलाधिकारी के चाय पार्टी पर उठी प्रेस क्लब स्थापना की मांग



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा