ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर एकजुट हुए सचिव, चेतावनी – मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन होगा तेज

संतकबीरनगर। प्रदेश भर में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर ग्राम सचिवों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदेशव्यापी विरोध दर्ज कराया। शासन और विभागीय स्तर पर लगातार अनदेखी से नाराज ग्राम सचिवों ने सभी विकासखंडों में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालयों पर सामूहिक रूप से पेमेंट डोंगल जमा कर दिए। इस एक साथ किए गए कदम से पंचायत व्यवस्था से जुड़े भुगतान एवं प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम सचिव लंबे समय से बढ़ते कार्यभार, संसाधनों की कमी, तकनीकी दिक्कतों, मानदेय व भत्तों सहित अन्य प्रशासनिक मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। इसी उपेक्षा के विरोध में यह प्रतीकात्मक लेकिन प्रभावी कदम उठाया गया है। ग्राम सचिवों का कहना है कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, भुगतान प्रक्रिया, लाभार्थियों तक सहायता पहुंचाने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां उन्हीं पर निर्भर हैं। इसके बावजूद न तो पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराया गया और न ही तकनीकी सुविधाओं में अपेक्षित सुधार हुआ। आए दिन नई जिम्मेदारियां जोड़ दी जाती हैं, जबकि समस्याओं के समाधान के प्रति विभागीय उदासीनता बनी हुई है। संघ ने स्पष्ट किया कि पेमेंट डोंगल जमा करना आंदोलन का अंतिम चरण नहीं है, बल्कि शासन को चेताने का माध्यम है। यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। हालांकि सचिवों ने यह भी कहा कि जनता के हितों को नुकसान पहुंचाना उनका उद्देश्य नहीं है, बल्कि सम्मानजनक कार्य परिस्थितियां और न्यायसंगत सुविधाएं उनकी प्राथमिक मांग हैं। जनपद में बेलहर कला ब्लॉक पर पंकज सिंह, सौरभ चौधरी, अनूप कुमार, गिरिजेश यादव व सर्वेश सिंह ने डोंगल जमा किए। साथा ब्लॉक में क्षितिज चौधरी, शिवमूरत मौर्य, सुशील सिंह, अश्वनी गौतम, मोहम्मद अफजल, श्रवण पासवान व शिव सिंह शामिल रहे। बघौली ब्लॉक में अभव सिंह, चंद्रप्रकाश, शैलेंद्र यादव, अवधेश अग्रहरि, प्रेमचंद यादव, रमेश यादव व अलका पांडेय ने भागीदारी निभाई। वहीं सेमरियावा ब्लॉक में कुणाल राज सिंह, राहुल यादव, अनिल पांडेय, रजनी सिंह, विमला यादव, प्रवेश सिंह व लवकुश चौधरी ने एडीओ पंचायत को डोंगल सौंपे। प्रशासनिक महकमे में इस कदम से हलचल तेज है। अब सभी की निगाहें शासन के अगले कदम पर टिकी हैं कि वार्ता कर समस्या का समाधान कब निकाला जाता है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।