
साफ संदेश , संतकबीरनगर । ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (FRS) और मूल विभागीय दायित्वों से इतर कार्यों को थोपे जाने के विरोध में प्रदेशव्यापी सांकेतिक सत्याग्रह की औपचारिक सूचना मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित की है। संगठनों ने कहा है कि बिना किसी भौतिक संसाधन के अचानक ऑनलाइन उपस्थिति लागू करने का दबाव सचिव संवर्ग को मानसिक तनाव और अव्यवहारिक स्थिति में धकेल रहा है।

संघ ने अपने पत्र में बताया कि शासन ने पंचायत सहायक/अकाउंटेंट की तर्ज पर ग्राम पंचायत अधिकारियों की उपस्थिति FRS आधारित जियो-फेंस्ड सिस्टम से दर्ज कराने की तैयारी कर ली है, जबकि इस संबंध में निदेशालय या आयुक्त कार्यालय से अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं जारी किए गए। इसके बावजूद कई जिलों और विकास खंडों में अधिकारियों द्वारा सचिवों पर रोस्टर और ऑनलाइन उपस्थिति का दबाव बनाया जा रहा है।
संगठनों ने कहा कि 10, 11 और 14 नवंबर को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने शासन को पत्र भेजकर इस प्रणाली को अव्यावहारिक बताते हुए इसे स्थगित करने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन अभी तक किसी स्तर पर संज्ञान नहीं लिया गया।
इसी कड़ी में संघ ने 1 से 15 दिसंबर तक क्रमिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम घोषित किया है—
1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध।
5 दिसंबर को प्रदेशभर के 826 विकास खंडों में 11 बजे से 1 बजे तक धरना व ज्ञापन प्रेषण।
10 दिसंबर से अत्यल्प यात्रा भत्ते के विरोध में दोपहिया वाहन से भ्रमण बंद।
15 दिसंबर को ई-ग्राम स्वराज की जटिल भुगतान प्रणाली के विरोध में क्लस्टरवार डोंगल विकास खंड कार्यालय में जमा करना।
संगठनों का कहना है कि सचिव संवर्ग की शैक्षणिक योग्यता और पंचायतों में संसाधनों की कमी को देखते हुए ऑनलाइन उपस्थिति तथा ई-ग्राम स्वराज की वर्तमान व्यवस्था व्यवहारिक नहीं है। आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनज़र सचिव पहले ही अत्यधिक व्यस्त रहेंगे, ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति और दायित्वों का बोझ प्रणाली को और जटिल बना देगा।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशासन ने समय पर वार्ता कर समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन आगे चलकर कार्य बहिष्कार का रूप ले सकता है, जिसकी ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान सचिव अध्यक्ष विपिन चंद्र , सौरभ चौधरी , पवन पांडेय , संजय , शैलेन्द्र यादव , सुशील सिंह , शिव प्रकाश सिंह , अनिल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।



More Stories
ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के विरोध में पंचायत सचिवों का प्रदर्शन, 5 दिसंबर से बृहद आंदोलन की चेतावनी!
द्वाबा महोत्सव में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भव्य स्वागत, कुश्ती प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
द्वाबा महोत्सव में कल पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का होगा आगमन, हेलीपैड बनकर तैयार