
विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान जी के नेतृत्व एवं पहल पर “सरदार पटेल@150—एकता यात्रा (Unity March)” का किया गया भव्य आयोजन।

धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विद्यावती इंटर कॉलेज हैंसर से प्रारंभ होकर बर्मा मैरिज हॉल, धनघटा तक निकाली गई एकता यात्रा।

एकता यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में सम्मानित जनता द्वारा फूलमालाओं और जयघोष के साथ यात्रा का किया गया स्वागत।
एकता यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त बनाना है – मंत्री ।
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्बन्ध में सभी नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए निकाली जा रही है पदयात्रा एकता मार्च – विधायक धनघटा।
सरदार पटेल जी की चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए विधानसभा क्षेत्र धनघटा में सरदार@150 एकता यात्रा का किया गया भव्य आयोजन – विधायक धनघटा।
संत कबीर नगर । राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम , विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व जिलाध्यक्ष भाजपा नीतू सिंह की गरिमामई उपस्थिति में माय भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा विधानसभा क्षेत्र धनघटा में “सरदार पटेल@150—एकता यात्रा (Unity March)” का भव्य आयोजन किया गया।
एकता यात्रा धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विद्यावती इंटर कॉलेज हैंसर से प्रारंभ होकर बर्मा मैरिज हॉल, धनघटा तक निकाली गई। पूरे मार्ग में लोगों ने फूलमालाओं और जयघोष के साथ यात्रा का स्वागत किया। एकता यात्रा के दौरान लोगों में देशभक्ति और एकता का जोश देखने को मिला।
एकता यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर *“एक भारत, आत्मनिर्भर भारत”* के संकल्प को सशक्त बनाना रहा।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार की मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
सरदार पटेल@150—एकता यात्रा (Unity March) के सफल एवं भव्य आयोजन पर मंत्री ने विधायक गणेश चौहान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “विधायक गणेश चन्द्र चौहान जी के नेतृत्व में धनघटा की यह एकता यात्रा समाज में सौहार्द और एकजुटता का प्रेरक उदाहरण है।”
मंत्री ने कहा कि इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में याद किया जाता है, की 150वीं जयन्ती का महत्वपूर्ण अवसर है। एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रीय एकता के निर्माता, सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया है। उनकी चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सरदार@150 समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एकता यात्रा प्रधानमंत्री के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को प्रदर्शित करता है।
विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि “यह यात्रा सरदार पटेल जी के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब समाज संगठित होता है, तभी देश मजबूत बनता है।” उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्बन्ध में सभी नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए एकता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह एकता मार्च एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन व राष्ट्रीय एकता के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है और एक मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है।
एकता यात्रा में निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा जगदंबा लाल श्रीवास्तव, विधानसभा प्रभारी राम ललित चौधरी, विधानसभा संयोजक कपिल देव कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर राय, जिला मंत्री भाजपा हैप्पी राय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा जोखई सिंह, संजय बहादुर सिंह राठौर, अंकुर पांडेय, सर्वेश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख हैंसर कालिंदी चौहान, ब्लॉक प्रमुख पौली राम मिलन यादव, ब्लॉक प्रमुख नाथनगर रामवृक्ष यादव, मंडल अध्यक्ष गणेश पाण्डेय , डॉ सत्यपाल पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, विद्यालय की छात्र-छात्राएं एवं जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।



More Stories
कटया में अंबेडकर पार्क का हुआ भव्य उद्घाटन !
जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 दिसम्बर 2025 के तैयारियों की हुई समीक्षा बैठक।
घाघरा नदी में छोड़ी गईं दो लाख मछलियाँ, मत्स्य सम्पदा संरक्षण की दिशा में अहम पहल