
समाजसेवी अमरेश चौधरी बोले — बाबा साहेब के आदर्श ही समाज को आगे बढ़ाने की प्रेरणा हैं

संत कबीर नगर । कटया वार्ड में रविवार को अंबेडकर पार्क का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 8 के समाजसेवी व भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अमरेश चौधरी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। पार्क के निर्माण में अमरेश चौधरी का विशेष सहयोग रहा है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। अमरेश चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्श हमें समाज सेवा, समानता और एकता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्क क्षेत्र के बच्चों और युवाओं के लिए एक नया सामाजिक एवं सांस्कृतिक केंद्र बनेगा।
क्षेत्रवासियों ने अमरेश चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पार्क के निर्माण से न केवल सौंदर्यीकरण हुआ है, बल्कि लोगों को स्वस्थ मनोरंजन और सामुदायिक एकजुटता का भी एक नया स्थल मिला है।
उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और सभी ने समाज में एकता और समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।



More Stories
जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 दिसम्बर 2025 के तैयारियों की हुई समीक्षा बैठक।
घाघरा नदी में छोड़ी गईं दो लाख मछलियाँ, मत्स्य सम्पदा संरक्षण की दिशा में अहम पहल
डीएम व एसपी ने धनघटा तहसील के द्वाबा क्षेत्र में आयोजित होने वाले “द्वाबा महोत्सव-2025” के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।