
रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र,
संतकबीरनगर

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में शुक्रवार को बाल दिवस पर आयोजित बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में भारतीय एवं पाश्चात्य व्यंजनों की मोहक खुशबू और विज्ञान के अद्भुत मॉडलों ने सभी को आकर्षित किया। नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए राफेल, तेजस, अग्नि मिसाइल और चंद्रयान-2 के मॉडल कार्यक्रम की विशेष पहचान बने।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने किया। इस मौके पर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी तथा एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। अतिथियों के आशीर्वाद से बच्चों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।
पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि “बच्चे ही देश की शक्ति हैं। उन्हें बेहतर शिक्षा, संस्कार और सुरक्षित वातावरण देना हम सबकी जिम्मेदारी है। नेहरू जी की बाल-दिवस की भावना को आत्मसात करते हुए एसआर परिवार द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय है।”
विशिष्ट अतिथि डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि “निष्ठा और लगन से सजाई गई यह प्रदर्शनी ऐतिहासिक है। भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों की विविधता तथा विज्ञान मॉडलों के माध्यम से छात्रों ने अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों की नैसर्गिक क्षमता को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि “ज्ञान, विज्ञान और पाक कला तीनों क्षेत्रों में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में यहां के नौनिहाल और बेहतर उपलब्धियां हासिल करेंगे।”
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, पं. जवाहरलाल नेहरू और संस्थापक पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर व्यंजनों का स्वाद लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।
मेले में चना भूजा, इडली–डोसा, छोला–भटूरा, टिकिया, रसगुल्ला से लेकर बर्गर और चाऊमीन तक विविध फूड स्टॉलों की धूम रही। विज्ञान प्रदर्शनी में चंद्रयान-2, राफेल विमान और मिसाइलों के मॉडल सबके आकर्षण का केंद्र रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने किया। इस दौरान पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेदप्रकाश पांडेय, असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी, दिव्येश चतुर्वेदी, डॉ. सत्यम चतुर्वेदी, पं. रजत चतुर्वेदी सहित अनेक शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति रही।



More Stories
कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय कुमार निषाद द्वारा “द्वाबा महोत्सव-2025” का विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया भव्य शुभारंभ
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम , विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व जिलाध्यक्ष भाजपा नीतू सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में धनघटा विधानसभा क्षेत्र में सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को समर्पित विकसित भारत पदयात्रा का किया गया भव्य आयोजन।
कटया में अंबेडकर पार्क का हुआ भव्य उद्घाटन !