Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उम्मीदो से लटका परिंदा आसमान की ऊंचाई नापने निकला अब तक तो हम ही हम था लेकिन आज.वह हम और आप पर उतर आया

Spread the love

कृष्णा पंडित की कलम से

जय जय श्री राम जय काशी विश्वनाथ बदले स्वरूप का दर्शन कीजिए और सनातनीयों को बारंबार प्रणाम…

युगो युगो तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि हिंदुत्व और मां भारती का बड़ा बेटा भाई नरेंद्र मोदी जी भारत में ऐतिहासिक व स्वर्णिम युग के अवतार पुरुष बनेंगे जिस तरीके से विरोधियों का पतन के कारण बने दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी होने के लिए देश के इतिहास में ऐसी लकीर खींच दी जिसको ना कभी मापा जा सकता है नहीं किसी से तुलना की जा सकती है गिरने वाले गिरते रहे ना जाने श्रीराम आराध्य के साथ भी दांवपेच व पैतरों के साथ कानूनी अड़चनों का भरपूर उपयोग किया लेकिन समय बलवान होता है बदलते इस समय की नई पहचान नई देश नई उड़ान के रूप में एक नाम मिला जो देश में अपनी मेहनत और किस्मत के बदौलत इतिहास के नक्शे में खुद को शामिल कर हिंदुत्व की पायदान और सनातनीओं के मन मस्तिष्क को अपना बनाकर अपना लिया फिर क्या तासीर के पत्ते की तरह बिखर गए वह नमूने जिनकी वजूद में काली स्याही थी जिनकी फितरत में बगावत और जनता के साथ गद्दारी थी नकाब से ढके चेहरे बेनकाब हो रहे हैं पर्दे की पीछे रची गई साजिशें पनाह मांग रही है… भारत का इतिहास और उसकी गाथा वीरों से भरी पड़ी है वर्तमान और आने वाला कल उसके नौनिहाल और युवाओं के कंधों पर है जिसका सिरमौर मोदी जैसे युगांतर पुरुष है जिसका छाप अमिट है जिसकी नियत में शुद्ध हिंदुत्व है जिसकी रगों में मां भारती की अनंतवास है जिसकी सोच सूरज के साथ कदम मिलाकर संघर्षों का ज्वलंत ललकार है जो भारत को सुरक्षित और संरक्षित करने की जिम्मेदारी के साथ तिरंगे का बढ़ती सम्मान का प्रतीक है जिसके चाहने वालों में अपनी हुंकार है भारत के बदलते स्वरूप और नई पीढ़ी के लिए नरेंद्र मोदी जैसा नेता ही देश का उपहार है……. सच के लिए पढ़ें कृष्णा पंडित की कलम से…. रोज एक नई तस्वीर सच्ची दास्तान और जमीनी हकीकत…

[horizontal_news]
Right Menu Icon