हर वर्ष जून का तीसरा रविवार केवल एक तारीख नहीं होता, यह दिन हमें अपने जीवन के उन स्तंभों की ओर देखने का अवसर देता है, जिनके कंधों पर चढ़कर हमने संसार को देखा — हमारे पितृ, हमारे जीवन के मूल शिक्षक।
पितृ दिवस पर जब संपूर्ण विश्व अपने पिताओं को याद करता है, तब मेरी स्मृतियों में तीन महान पुरुषों की छवि उभरती है —
मेरे पूज्यनीय स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी (बड़े पिता),
पूज्यनीय श्री दयाराम त्रिपाठी (बड़े पिता),
और मेरे पूज्य जन्मदाता श्री गंगादीन त्रिपाठी।
इन तीनों ही विभूतियों ने मुझे न केवल जीवन देना, बल्कि जीने का उद्देश्य भी सिखाया।
उन्होंने बताया कि जीवन संघर्षों से भरा होता है, लेकिन उस संघर्ष में यदि सत्य, सेवा और समर्पण की भावना जुड़ी हो, तो वह तपस्या बन जाती है।
बड़े पिता चंद्रशेखर त्रिपाठी जी का संयम और अनुशासन,
दयाराम त्रिपाठी जी की सरलता और सामाजिक समर्पण,
और मेरे पिता श्री गंगादीन त्रिपाठी जी की दृढ़ता और नैतिकता —
इन सबका सम्मिलित प्रभाव आज भी मेरे जीवन के निर्णयों में परिलक्षित होता है।
उन्होंने सिखाया कि दूसरों के लिए जीना ही सच्ची मानवता है।
हर उस व्यक्ति की सहायता करना, जो ज़रूरत में हो,
हर उस आवाज़ के साथ खड़ा होना, जो सत्य के लिए उठे,
और अपने कर्मों से समाज को बेहतर बनाना — यही उनकी शिक्षा थी।
आज जब समाज कई स्तरों पर चुनौतियों का सामना कर रहा है,
तब हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित मूल्य और सिद्धांत एक प्रकाशस्तंभ की तरह हैं।
उनकी स्मृतियाँ महज़ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक धरोहर हैं।
इस पितृ दिवस पर हमें केवल श्रद्धांजलि नहीं देनी है,
बल्कि यह संकल्प भी लेना है कि हम उनकी शिक्षाओं को अगली पीढ़ी तक पहुँचाएँ।
उनकी विरासत को जीवित रखना, हमारे कर्तव्य के साथ-साथ गर्व का विषय भी है।
आज मैं उन सभी पिताओं को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने बच्चों को केवल नाम नहीं,
जीवन जीने की दृष्टि दी।
लेखक: [बिरेंद्र मणि त्रिपाठी / संपादक ]
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।