संतकबीरनगर, मगहर। नगर पंचायत मगहर के रेहरवा वार्ड-3 से सभासद और पीपीआई के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर अमीरुद्दीन कादरी ने आज एक बड़ा सियासी कदम उठाते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) का दामन थाम लिया। इस मौके पर पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
शामिल होने वालों में ताज अहमद, शाहनवाज इदरीसी, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आसिम, मुदस्सिर, मोहम्मद आजम, अनवर हुसैन सहित सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।
पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद ने कहा कि अमीरुद्दीन कादरी जैसे प्रभावशाली नेता और उनके समर्थकों के पार्टी में शामिल होने से संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व को जिले में नई ताकत मिलेगी।
प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव ने भी नवआगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी की पहुँच जनमानस तक और मजबूत होगी।
इस अवसर पर पूर्वांचल महासचिव सफीक अहमद, प्रदेश महासचिव सलमान मालिक, जिलाध्यक्ष मेराज अहमद, फिरोज़ अहमद, सेराज अहमद, इरशाद अहमद, मजहर अली, महमूद अंसारी, बाबूलाल, हादी, हाफिज, मोहम्मद अहमद, सैयद अली, प्रेम प्रकाश प्रियदर्शी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवसदस्यों को शुभकामनाएं दीं और पार्टी में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
यह राजनीतिक बदलाव जिले की सियासत में एक नया मोड़ माना जा रहा है।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश