साफ संदेश
जसवल भरवलिया , संत कबीर नगर । विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा के वार्ड नंबर 5, जसवल भरवलिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वार्ड के सम्मानित सभासद आशुतोष त्रिपाठी उर्फ ‘दारोगा’ ने स्वयं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संतुलन के प्रति समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।
सभासद आशुतोष त्रिपाठी ने कहा, “वृक्षों का संरक्षण ही पर्यावरण की रक्षा है। हमें अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य सुनिश्चित करना होगा। यह पहल सिर्फ एक दिन की नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाली जिम्मेदारी है।”
इस आयोजन को स्थानीय लोगों ने सराहा और बड़ी संख्या में उपस्थित होकर वृक्षारोपण में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और एक सकारात्मक सामाजिक पहल के रूप में मनाना था।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।