दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक जनपद में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वच्छोत्सव” थीम पर चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान।*
दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती पर मनाया जाएगा “स्वच्छ भारत दिवस”।
स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में आम नागरिकों, समुदायों/संगठनों की सहभागिता की जाए सुनिश्चित- विधायकगण।
संत कबीर नगर । विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व जिलाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025″ कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष बेलहर कला सुरेंद्र कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मगहर नूरुज्ज़मा अंसारी उपस्थित रहे।
विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारियों, पत्रकारों का अभिवादन करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा का मंत्र लेकर यशस्वी प्रधानमंत्री ने भारत को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाने का जो पवित्र संदेश दिया है, उसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार *स्वच्छता ही सेवा-2025* कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद के नगर पालिका सहित समस्त नगर निकायों में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने संपूर्ण देश एवं प्रदेश में स्वच्छता के प्रति आम जनमानस के अंदर जिस जागरूकता की भावना का विकास किया है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। हमें स्वयं एवं हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी व कर्तव्य भी है। उन्होंने समस्त अधिकारियों सहित बैठक के माध्यम से समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि सभी स्वच्छता पखवाड़े में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए श्रमदान के आधार पर अपने घर, आसपास व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे, इससे साफ-सफाई के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और सफाई सैनिकों को भी पूर्ण मनोयोग से अपने कार्य को करने का उत्साह मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों/कर्मचारियों व पत्रकारों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने इस अवसर पर सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की पवित्र सोच *”स्वच्छ भारत मिशन”* को धरातल पर उतारने और स्वच्छ भारत मिशन की मूल भावना को साकार करने के उद्देश्य से ही *स्वच्छता ही सेवा* के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर स्वच्छता से वंचित हो जाता है तो वह निश्चित रूप से स्वयं को सामाजिक तौर पर बहिष्कृत महसूस करेगा, स्वच्छता अपने आप में दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा कि दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले संपूर्ण स्वच्छता अभियान में हम सभी को पूर्ण मनोयोग से और स्वच्छता के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करना है, इससे सफाई कर्मचारियों में भी जागरूकता आएगी। उन्होंने सफाई सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री की भावना एवं इससे समाज में जाने वाले संदेश की चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता कितना महत्वपूर्ण है इसका एक उदाहरण यही है कि जब से मुख्यमंत्री की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विशेष तौर पर पूर्वांचल में जब से स्वच्छता अभियान के माध्यम से साफ-सफाई हो गई है तब से यहां के लोगों को इंसेफेलाइटिस जैसी घातक बीमारियों से मुक्ति मिली है। हमें राष्ट्र भावना के साथ निरंतर स्वच्छता अभियान को जारी रखना है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मिशन विकसित भारत@2047 को साकार करने की दिशा में संपूर्ण स्वच्छता एक महत्वपूर्ण बिंदु है।
जिलाधिकारी ने *”स्वच्छता ही सेवा” (स्वच्छोत्सव)* की थीम पर दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस पखवाड़े के माध्यम से स्वच्छता के लिए आम नागरिकों, समुदायों, स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन-जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी, परंपरागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलाने, स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने और संपूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जानी है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पखवाड़े का रोडमैप/कार्य योजना तैयार कर ली जाए, जिसमें विशेष रूप से जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परंपरागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलों) को पहले से ही चिन्हित किया जाएगा, तत्पश्चात दिनांक 17 सितंबर 2025 को जनपद स्तर से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए चिन्हित किए गए सभी ब्लैक स्पॉट्स को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप दिनांक 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृष्टिगत *स्वच्छ भारत दिवस* मनाया जाता रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वैच्छिक और सामूहिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान-2017 से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन की 11वीं वर्षगांठ भी बना रहे हैं, इसी उपलब्धि के दृष्टिगत *स्वच्छोत्सव* की थीम पर दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को स्वच्छ भारत दिवस का समारोह मनाये जाने हेतु दिनांक 17 सितंबर से दिनांक 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत नागरिक भागीदारी के सहयोग से कार्यालय और संस्थागत भवनों, वाणिज्यिक और बाजार क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक जगहों, प्रमुख सड़कों, राजमार्गों, जल निकासी एवं नालों की साफ-सफाई, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थानों, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचायलयों, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई सहित समस्त ऐसे स्थानों जहां पर अनावश्यक रूप से कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ है, ऐसे समस्त स्थलों की साफ-सफाई अभियान चलाकर की जानी है।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस अभियान की बृहत सफलता के दृष्टिगत कार्य योजना बनाकर तत्परता के साथ सफाई अभियान में प्रतिभाग करने का निर्देश देते हुए जनपद के आम नागरिकों से भी अपील किया है कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका दर्ज करायें।
जिलाधिकारी ने समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी एवं निजी क्षेत्रों की इमारतों/कार्यालयों के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कराकर कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाये।
उन्होंने कहा कि निकायों में आम तौर पर वह स्थान जहां पर नियमित रुप से साफ-सफाई नहीं हो पाती, ऐसे स्थानों को सी0टी0यू0 के रुप में चिन्हित कर swachhatahiseva.gov.in पोर्टल पर निकायों द्वारा अपलोड कराते हुए उसकी मॉनीटरिंग कराई जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सार्वजनिक स्थल एवं श्रमदान हेतु मा0 जन-प्रतिनिधिगणों को उनके प्रोटोकॉल के अनुसार ससम्मान आमंत्रित किया जाये।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती के अवसर पर सम्पूर्ण स्वच्छता प्राप्त किये जाने हेतु 156 घण्टे का महासफाई अभियान चलाया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत दिनांक 25.09.2025 को *एक दिन एक घंटा एक साथ* का विशेष सफाई संबंधित श्रमदान कार्यक्रम कराये जाने हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का ससम्मान प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों, अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों के साथ अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए जनप्रतिनिधियों को ससम्मान आमंत्रित करते हुए स्वच्छता के प्रति विभिन्न गतिविधियों को सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा सतीश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अधिषाशी अधिकारी नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।