
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
सहजनवा (गोरखपुर)। विकासखंड सहजनवा क्षेत्र के ग्राम कुआवल कला में गुरुवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन पूर्व प्रधान राधेश्याम यादव एवं भावी प्रधान प्रत्याशी के आवास पर किया गया, जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला।

राज आई हॉस्पिटल की टीम ने शिविर में मोतियाबिंद समेत अन्य नेत्र रोगों की जांच की। इस दौरान ब्लड शुगर टेस्ट एवं दवा वितरण की भी व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई।

शिविर में महेंद्र यादव, राजमती देवी, लालसा देवी, सुमित्रा देवी, निर्मला देवी, माया देवी, आशा देवी सहित अनेक ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई।
कार्यक्रम में अनिल यादव, राहुल यादव, अजीत यादव, सौरव यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों ने इस जनसेवा कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।



More Stories
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण।