Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

 

 

संत कबीर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा  नीतू सिंह जी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार/ खण्ड विकास अधिकारी को अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से सम्बन्धित बिन्दुओं से अवगत कराया गया।

बताया गया की अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण आयोग द्वारा जारी किया गया है। कार्यक्रम से समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को अवगत कराया गया।

समस्त अध्यक्ष/मंत्री, मान्यत प्राप्त राजनैतिक दलों, जनपद संत कबीर नगर से अनुरोध किया गया है कि आप अपने पार्टी से बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति करके दिनांक 04.11.2025 को जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ईयूरेशन फार्म का वितरण किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा की बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ईमूरेशन फार्म को पुनः निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के पश्चात् उसके जॉच हेतु समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को बूथ आवंटित करके जाँच करा ली जाय। मतदाताओं के नाम इत्यादि विवरण पर बूथ लेवल एजेन्ट द्वारा आपत्ति दिया जा सकता है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सुझाव हेतु अनुरोध किया गया तथा अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।

इस अवसर पर  रामदरश, पूर्व प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी, सुशील पाण्डेय, उपाध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,  ब्रहमदेव सिंह सैथवार, जिला महासचिव, आम आदमी पार्टी,  सचिन सिंह सैथवार, जिलाध्यक्ष, अपना दल (एस),  रवि यादव, विधानसभा अध्यक्ष, अपना दल (एस), रूस्तम अली, सचिव, सीपीआई (माक्ससिस्ट),  अभिषेक कुमार, पूर्व महासचिव, बहुजन समाज पार्टी,  गणेश पाण्डेय, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी,  कौशलेश सिंह, जिला महामंत्री, भाजपा,  विनोद पाण्डेय, जिला महामंत्री, भाजपा, हरिबक्स सिंह, प्रतिनिधि, एमएलसी शिक्षक, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉक्टर सुनील कुमार, तहसीलदार धनघटा राम जी, डीसी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी नाथनगर कुलदीप कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

 

[horizontal_news]
Right Menu Icon