
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर (नाथनगर)।
खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को सौ दिन का कार्य उपलब्ध कराना सभी ग्राम पंचायतों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। लापरवाही करने वाले कर्मियों को कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।
मंगलवार को नाथनगर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित बैठक में बीडीओ ने सभी एडीओ, पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायकों के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि फैमिली आईडी से जुड़े अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए और मनरेगा की पक्की परियोजनाओं की पत्रावलियां 60:40 के अनुपात में नियमसम्मत ढंग से तैयार की जाएं।
बीडीओ ने कहा कि खरीफ फसल की कटाई के बाद ग्रामीणों के पास पर्याप्त श्रमशक्ति उपलब्ध है, ऐसे में मनरेगा के तहत अधिकतम रोजगार सृजन सुनिश्चित किया जाए। तुलनात्मक मूल्यांकन में जिन कर्मचारियों का प्रदर्शन औसत या उससे कम पाया गया, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
उन्होंने सभी विभागीय कर्मियों से शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने और विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में एडीओ (आईएसबी) अभय कुमार सिंह, एडीओ (पंचायत) सतीश कुशवाहा, एपीओ (मनरेगा) सहित सचिव विश्राम यादव, शिवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार समेत तमाम ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।



More Stories
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण।