Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

धनघटा पुलिस ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

महिला अपराधों के खिलाफ मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्रवाई

संतकबीरनगर

महिलाओं पर होने वाले अपराधों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना धनघटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

थाना धनघटा पुलिस ने मु.अ.सं. 528/25, धारा 64(1), 308(2), 351(2) बीएनएस व 67ए आईटी एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त देवीशरण शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी चिउटाडाड थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

विदित हो कि 16 अक्टूबर 2025 को पीड़िता ने थाना धनघटा में तहरीर देकर अभियुक्त पर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर मामले में गंभीर धाराओं की बढ़ोत्तरी की और महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे, कॉन्स्टेबल सोनू कुमार और कॉन्स्टेबल रजनीश यादव की अहम भूमिका रही।

[horizontal_news]
Right Menu Icon