
महिला अपराधों के खिलाफ मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्रवाई
संतकबीरनगर।
महिलाओं पर होने वाले अपराधों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना धनघटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
थाना धनघटा पुलिस ने मु.अ.सं. 528/25, धारा 64(1), 308(2), 351(2) बीएनएस व 67ए आईटी एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त देवीशरण शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी चिउटाडाड थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
विदित हो कि 16 अक्टूबर 2025 को पीड़िता ने थाना धनघटा में तहरीर देकर अभियुक्त पर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर मामले में गंभीर धाराओं की बढ़ोत्तरी की और महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे, कॉन्स्टेबल सोनू कुमार और कॉन्स्टेबल रजनीश यादव की अहम भूमिका रही।



More Stories
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण।