Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मुख्यमंत्री  द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारम्भ।

Spread the love

 

 मुख्यमंत्री  द्वारा प्रदेश के 1663 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों का किया गया उद्घाटन।

 

 मुख्यमंत्री  द्वारा मिशन शक्ति केन्द्रों के बारे में जानकारी से सम्बंधित एसओपी की पुस्तिकाओं एवं ‘‘सशक्त नारी-समृद्व प्रदेश’’ शीर्षांकित फोल्डर का किया गया विमोचन।

 

संत कबीर नगर । प्रदेश के  यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा आज महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित लोकभवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित *‘‘मिशन शक्ति 5.0’’* का दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री  द्वारा प्रदेश के 1663 थानों में नव स्थापित *मिशन शक्ति केन्द्रों* का उद्घाटन व मिशन शक्ति केन्द्रों से सम्बंधित एस0ओ0पी0 की पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया।

मुख्यमंत्री  द्वारा *मिशन शक्ति-5.0* के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के एनआईसी सभागार में उपस्थित जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह सहित उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों व महिलाओं द्वारा देखा और सुना गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आगामी शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर *मिशन शक्ति फेज 5.0* का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश की समस्त माताओं, बहनों व बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया तथा कहा कि जब हमारे प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा और उनके अन्दर सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के साथ-साथ नारी होने पर गरिमा की अनुभूति होगी तो निश्चित रूप से हमारा प्रदेश एवं देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढेगा। मुख्यमंत्री  ने अपने सम्बोधन में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं महिलाओं तथा बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से सम्बंधित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृ बन्दना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, उज्जवला योजना सहित अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं उन्हें आर्थिक आजादी देने की दिशा में जीरो टॉलरेन्स की नीति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर इस मिशन में बाधा उत्पन्न करने वालों अथवा “मिशन नारी सशक्तिकरण” की मंशा को धूमिल करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार की मंशा के अनुसार *मिशन शक्ति फेज-5.0* अभियान में विगत संचालित फेज-4.0 में किये गये कार्यों के साथ महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलम्बन, विकास, कल्याण इत्यादि से सम्बन्धित कई अन्य कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।

जिलाधिकारी ने *मिशन शक्ति फेज-5.0* के शुभारंभ अवसर पर महिला कल्याण विभाग सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में महिलाओं, बेटियों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानुज कनौजिया, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, पर्वतारोही रजनी साव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

[horizontal_news]
Right Menu Icon