रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । जनपद के विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडरा भुआल पटी, लखनोहर, लोइयाभार ,कोल्हुगाड़ा एवं लखनापार में सोशल ऑडिट की बैठक संपन्न हुई।बैठक में ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर हुए विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर खुलकर चर्चा की। सोशल ऑडिट टीम बीआरपी संतोष पांडेय व ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा कार्यों का सत्यापन करते हुए आम जनता से उनकी राय ली गई।ग्रामीणों ने समस्याओं एवं अपनी अपेक्षाओं को सामने रखा। बैठक में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।सोशल ऑडिट का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही पात्र तक पहुंचे और विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। ग्राम प्रधान -तारा देवी एवं ग्राम प्रधान- रमेश पासवान प्रधान प्रतिनिधि राम उग्रह एवं आरती देवी ,सुदामा देवी ,रेनू देवी, उषा देवी, वीरेंद्र कुमार ,संदीप कुमार, रवि कुमार ,आरती देवी , शांति देवी ,अली हुसैन ,चंद्रशेखर ओझा ,व्यास मुनि आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे ।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।