रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
। धनघटा तहसील अंतर्गत थाना धनघटा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी जय प्रकाश दुबे ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना, कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना रहा। पुलिस बल ने मुख्य बाजार, चौराहों और संवेदनशील गलियों से होकर गुजरते हुए लोगों को संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने कहा कि पुलिस पूरी तरह चौकस है और आमजन को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
फ्लैग मार्च से क्षेत्र में लोगों ने राहत और सुरक्षा का अनुभव किया।
—
More Stories
विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल व विधायक धनघटा द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया गया भव्य उद्घाटन/शुभारंभ।
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।