
सन्त कबीर नगर { मेहदावल } ग्राम विकास की मुख्य कड़ी मे पीएम आवास ( ग्रामीण ) एवं मनरेगा परियोजनाओं के शत – प्रतिशत क्रियान्वयन मे पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जन सहभागिता के मूल उद्देश्य मे होने वाली सोशल आडिट के प्रति जिम्मेदारी की गंभीरता मे कर्त्तव्य परायणता किस हद तक काम कर रही हैं । इसका उदाहरण न केवल तकनीकी सहायको की उदासीनता मे भौतिक सत्यापन सहित नामित पर्यवेक्षक की गैर मौजूदगी मे बेपरवाही मे होने वाली खुली बैठक है । जहां महज बतौर पारदर्शिता कहां से कहां तक के परियोजना नाम की जानकारी मे परियोजनाओं की शत – प्रतिशत क्रियान्वयन संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही और ग्रामीणों की जन सहभागिता का मोहर लगा रहा हैं वही इसके पूर्व होने वाली सोशल आडिट ब्लाक इंट्री कांफ्रेस भौतिक सत्यापन के समय बीच हो रहा है ।
उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड मेहदावल मे भौतिक सत्यापन के समय बीच खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे सोशल आडिट ब्लाक इंट्री कांफ्रेंस संपन्न हुआ । जबकि देखा जाय तो जारी कैलेंडर के मुताबिक सोशल आडिट प्रारंभ तिथि 28.6.2025 हैं और बैठक 2.7.2025 हैं । बहरहाल उद्देश्य के मुताबिक ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक की उपस्थिति बेमानी साबित हुई । अपेक्षित संख्या मे उपस्थिति नही हुई ।
इस अवसर पर ब्लाक कोआर्डिनेटर मेहदावल / प्रभारी जिला कोआर्डिनेटर अश्विनी पाण्डेय, ब्लाक कोआर्डिनेटर खलीलाबाद देवेंद्र पति त्रिपाठी, ब्लाक कोआर्डिनेटर बघौली अखिलेश शर्मा, ब्लाक कोआर्डिनेटर बेलहर कला अमृतबाला, बीआरपी अर्चना मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, अब्दुलाह, धर्मात्मा पाण्डेय व टीम सदस्य उपस्थित रहे और सामाजिक अंकेक्षण के उद्देश्यों की क्रमानुसार जानकारी दी गई ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।