Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सावन मास की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया दुग्धेश्वरनाथ व सोमनाथ मंदिर का निरीक्षण

Spread the love

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

देवरिया । श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित आवाजाही को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सोमवार को रुद्रपुर स्थित प्राचीन दुग्धेश्वरनाथ मंदिर तथा देवरिया नगर स्थित सोमनाथ मंदिर का संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने रूट डायवर्जन, सड़कों की बैरिकेटिंग, पार्किंग की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, मंदिर परिसर की साज-सज्जा, ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं सजावट संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी, होमगार्ड एवं अन्य सुरक्षा कार्मिकों की पर्याप्त तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी तंत्र को और अधिक सशक्त करने पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रांगण, प्रवेश एवं निकास मार्ग, स्वच्छता, पेयजल, पार्किंग, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, आपातकालीन सेवाओं और सुरक्षा प्रबंधों का गहन अवलोकन किया गया। ढाबों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए।
रुद्रपुर निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विधिवत पूजा-अर्चना कर जनपद की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने देवरिया स्थित सोमनाथ मंदिर का भी निरीक्षण किया तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सोमनाथ मंदिर में भी विधिवत पूजा-अर्चना कर जनपद की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की गई।
इस अवसर पर संबंधित उप जिलाधिकारी सहित पुलिस, प्रशासन, नगर पालिका, संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon