Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अधूरा पड़े सामुदायिक शौचालय पर पड़ी DPRO की नजर !

Spread the love

संत कबीर नगर/सेमरियावां । स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है जिससे किसी भी परिवार को खुले में शौच के लिए न जाना पड़े। वहीं शासन की मंशा पर पानी फेरते हुए जिम्मेदारों द्वारा सामुदायिक शौचालय के नाम पर खूब मनमानी की जा रही है । उल्लेखनीय है कि संत कबीर नगर जिले के विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत में दुधारा में लंबे समय से सामुदायिक शौचालय अधर में लटका हुआ है तथा शासन द्वारा इस योजना के लिए भेजे गए लाखों रुपए को भी जिम्मेदारो ने खर्च भी कर दिया बावजूद शौचालय का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है जिससे सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही है है। बताते चलें कि सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुधारा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग तीन वर्ष हों गए लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि शौचालय निर्माण में संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया जिसके वजह से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इस संबंध में जब डीपीआरओ संत कबीर नगर मनोज कुमार यादव से पूछा गया तो उन्होने बताया कि मामले की जांच हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है साथ ही कंसल्टिंग इंजीनियर को वैल्यूएशन निकालने का निर्देश दिया गया है , इस मामले में दोष सिद्ध होने पर अर्हित की गई धनराशि की रिकवरी होगी तथा संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon