गोरखपुर ।
सेवा योजना मारवाड़ बिजनेस स्कूल के स्वामी विवेकानंद इकाई द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली प्राचार्य डा. संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में निकली गई । रैली महाविद्यालय से निकलकर बक्शीपुर होते हुए बेनीगंज पहुंची तथा पुनः उसी मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हो गई। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा.संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। इससे पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम स्थल पर मानव श्रृंखला से एमबीएस यानी मारवाड़ बिजनेस स्कूल की मनमोहक आकृति बनाई।रैली के आरंभ में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने नशा मुक्ति के लिए सार्वजनिक सपथ लिया।वार्ड नं 49 मालिन बस्ती बेनीगंज रुद्रपुर में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा नाली की सफाई करके नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना चौहान, प्रियांशु वर्मा एवं डॉ. समीर सुवान दत्त मिश्र ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।रैली में अभिनव मिश्र, वागीश राज पाण्डेय, विवेक गुप्ता,श्रेया जैसवाल,पल्लवी द्विवेदी सहित शिक्षक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि