गोरखपुर।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में टीबी उन्मूलन जनजागरण अभियान ब्लॉक संशाधन केंद्र चरगाँवा में सम्पन्न हुवा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पिपराइच विधानसभा के विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि देश एवं प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी को जागरूक करना होगा, उन्होंने कहा कि लोगों में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर कर यह बताना होगा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है, इसे समय से इलाज कराने एवं पोषण युक्त आहार लेकर उससे मुक्त हुवा जा सकता है।उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी एवं बेसिक शिक्षा विभाग में जनजागरण अभियान चलाने के लिए प्रशंसा किया।इस अवसर पर डायट प्राचार्य ने जन जन तक संदेश पहुँचाने का आवाहन किया कि टीबी मरीजों के प्रति छुवा- छूत नहीं बल्कि उचित देख रेख कर टीबी मुक्त किया जा सकता है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों तक टीबी मुक्त अभियान के संदेश को पहुँचाने के लिए शिक्षकों का आवाहन किया।इस कार्यक्रम के आयोजक रेडक्रॉस के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेन्द्र ओझा ने कहा कि हम सभी को स्वस्थ भारत, स्वस्थ समाज एवं टीबी मुक्त भारत के कार्य करना होगा एवं इस कार्य में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद रितेश सिंह, पूर्व पार्षद अनिल सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि राकेश दूबे, शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री राजेश सिंह, सत्यप्रकाश उपाध्याय, सुग्रीव प्रसाद,रेखा सिंह,सहित सैकड़ो शिक्षक, शिक्षिकायें, गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित थे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि