रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
महुली (संतकबीरनगर) । विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम अजांव में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा एवं रामलीला आयोजन के लिए भद्र कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। जिसका लोगों ने जगह-जगह फूलमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कलश यात्रा अजांव गांव से निकलकर बेदूखोर, मानपुर, जोतिखापुर, करनपुर गांव होते हुए मुडियारी कुआनो नदी घाट पर पहुंची। जहां यजमान द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद कलश यात्रा में शामिल तमाम नर नारियों द्वारा पानी भरा गया। इसके बाद यात्रा वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान मंडप में यज्ञाधीश पंडित महेश चंद्र उपाध्याय, रामनारायण धर द्विवेदी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कथा वाचक आचार्य पंडित आशुतोष शुक्ला महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मात्र सुनने से ही मानव का कल्याण हो जाता है। समय-समय पर सामर्थ्वान लोगों को इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा