रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
महुली (संतकबीरनगर) । विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम अजांव में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा एवं रामलीला आयोजन के लिए भद्र कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। जिसका लोगों ने जगह-जगह फूलमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कलश यात्रा अजांव गांव से निकलकर बेदूखोर, मानपुर, जोतिखापुर, करनपुर गांव होते हुए मुडियारी कुआनो नदी घाट पर पहुंची। जहां यजमान द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद कलश यात्रा में शामिल तमाम नर नारियों द्वारा पानी भरा गया। इसके बाद यात्रा वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान मंडप में यज्ञाधीश पंडित महेश चंद्र उपाध्याय, रामनारायण धर द्विवेदी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कथा वाचक आचार्य पंडित आशुतोष शुक्ला महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मात्र सुनने से ही मानव का कल्याण हो जाता है। समय-समय पर सामर्थ्वान लोगों को इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।