रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
नाथनगर(संतकबीरनगर )।विकासखंड नाथनगर अंतर्गत स्थानीय कस्बा स्थित ग्राम पंचायत प्रधान पद की रिक्त सीट पर आगामी 19 फरवरी को उपचुनाव के लिए शनिवार को दाखिल 6 पर्चों की सोमवार को जांच की गई। प्रधान पद के सभी 6 पर्चे वैध पाए गये।पर्चों की जांच के उपरांत जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीश चंद्र जो आर ओ के रूप में तैनात थे, ने पर्चों की गहनता से जांच की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे तक पर्चा वापसी, 2:00 बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से समय से उपस्थित होने को कहा है।उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला अधिकारी के निर्देशन में सभी कदम उठाए गए हैं। आगामी 19 फरवरी को चुनाव संपन्न कराया जाएगा।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा