रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
नाथनगर(संतकबीरनगर )।विकासखंड नाथनगर अंतर्गत स्थानीय कस्बा स्थित ग्राम पंचायत प्रधान पद की रिक्त सीट पर आगामी 19 फरवरी को उपचुनाव के लिए शनिवार को दाखिल 6 पर्चों की सोमवार को जांच की गई। प्रधान पद के सभी 6 पर्चे वैध पाए गये।पर्चों की जांच के उपरांत जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीश चंद्र जो आर ओ के रूप में तैनात थे, ने पर्चों की गहनता से जांच की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे तक पर्चा वापसी, 2:00 बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से समय से उपस्थित होने को कहा है।उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला अधिकारी के निर्देशन में सभी कदम उठाए गए हैं। आगामी 19 फरवरी को चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।