संतकबीरनगर। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा जिले के बेलहर कला ब्लॉक मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। ब्लॉक मुख्यालय पर लगभग 330 बजे पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर अनुज सिंह एवं कुछ कार्यालय कर्मी ही मौजूद मिले, जबकि ब्लॉक के प्रभारी खंड विकास अधिकारी सहित अधिकतर कर्मचारी नदारत रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां मौजूद कर्मियों से जानकारी ली गई। उक्त मामले पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय का निरीक्षण किया गया है, कार्यालय कर्मी मौजूद मिले, जब कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत जनपद मुख्यालय आहूत विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए गए हुए थे ग्राम पंचायत के सचिव अपने-अपने क्षेत्र में विभागीय कार्य किया जा रहा है ऐसी जानकारी दी गई है।
सीडीओ ने बेलहर ब्लाक का किया औचक निरीक्षण



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।