▪️ 30.50 लाख से अंत्येष्टि स्थल का होगा निर्माण
संतकबीरनगर। गुरुवार को विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने प्रमुख बेलहर भूपेंद्र सिंह तथा एडीओ पंचायत पंकज सिंह के साथ विकास खण्ड बेलहर की ग्राम पंचायत छितरापार के राजस्व गांव भिटवा में ग्राम पंचायत द्वारा कराए जाने वाले अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई। अंत्येष्टि स्थल शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात विधायक ने कहा कि इस अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण की मांग एक लंबे समय से चली आ रही थी, अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण से लोगों को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया। विधायक अनिल त्रिपाठी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस स्थान को सुविधायुक्त और स्वच्छ बनाए रखने के लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह अंत्येष्टि स्थल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा इसके निर्माण में लगभग तीस लाख पचास हजार रुपए खर्च होंगे।अंत्येष्टि स्थल पर शवों के दाह-संस्कार के लिए दो शेड चबूतरा, एक शांति स्थल, शव स्नान गृह, एक स्टोर रूम के अलावा बाथरूम व शौचालय का निर्माण कराया जाना है। पानी की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी लगनी है। लोगो के बैठने के लिए बेंच भी बनाई जाएगी। ग्राम प्रधान गुलाम अनवर गुडडू के प्रधान ने लोगों से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि इस अंत्येष्टि स्थल के निर्माण से क्षेत्र की एक बड़ी समस्या का समाधान होगा। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत पंकज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह, देवेश गोस्वामी, ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ चौधरी, इंजीनियर पंकज वर्मा, बीडीसी सदस्य सत्यनारायन जुगानू,प्रधान सैय्यद मो०दानिश, ब्लाक अध्यक्ष ध्रुवचंद कन्नौजिया, परशुराम गौंड,दयाराम जायसवाल, गोविंद लाल, रामकेश जायसवाल, रामकुमार जायसवाल, श्रीवास्तव जायसवाल,शहबाज़ जमाल, मोहम्मद अमीन, आशीष कुमार, उमेश जायसवाल, बंटी जायसवाल, राहुल जायसवाल, संजय कुमार, प्रदीप यादव सहित कई ग्राम पंचायतों के प्रधान तथा ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित