बेलहर / संत कबीर नगर । 78 में स्वतंत्रता दिवस पर जिले के विभिन्न स्कूलों में विविध कार्यक्रम एवं समारोह का आयोजन किया गया। जहां आजादी के पर्व पर बड़े ही धूमधाम से तिरंगा फहराया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पेश कर समारोह को और भी रोचक बना दिया । इसी क्रम में संत कबीर नगर जिले के विकास खंड बेलहर कला अंतर्गत ग्राम पंचायत सुम्हा के प्राथमिक विद्यालय पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।

ध्वजारोहण के बाद सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया तथा भारत देश के एकता व अखंडता की वहां पर उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई ।

तत्पश्चात जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी ने ग्राम पंचायत सुम्हा के मनरेगा पार्क, अमृत सरोवर तथा अमरनाथ दुबे कन्या इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि वृक्षारोपण से गांव का वातावरण हरा भरा रहेगा जो मानव जीवन के लिए अत्यंत ही आवश्यक है । तत्पश्चात डीडीओ द्वारा सुमेश्वर नाथ शिव मंदिर तथा तथा यज्ञ मण्डप की साफ-सफाई की गई तथा उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण के साथ-साथ उसके रखरखाव एवं ग्राम पंचायत में साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से एडिओ पंचायत बेलहर कला पंकज सिंह, सचिव सुशील सिंह, ग्राम प्रधान एवं प्रबंधक श्रीमती संध्या देवी, फिरोज अहमद, गुड्डू विश्वकर्मा, जवाहरलाल, सीताराम, विनय दुबे, राजन शुक्ला, उग्रसेन सिंह, जुनैद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित